मनोरंजन
लिली सिंह के साथ काम कर खुश हैं प्राजकता कोली
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/04/koli.png)
मुंबई : यूट्यूबर प्राजकता कोली यूट्यूब सेंसेशन लिली सिंह के साथ काम करने का मौका पाकर बेहद खुश हैं। दोनों एक कॉमिक वीडियो के लिए साथ आई हैं जो गुरुवार को अपलोड किया गया। इसमें दिखाया गया है कि जब पुराने दोस्त लंबे अरसे बाद मिलते हैं तो क्या होता है। प्राजकता ने कहा कि लिली गर्मजोशी से भरपूर खुशमिजाज महिला हैं। यह एक सहयोगपूर्ण वीडियो है जिसमें उन्होंने अपने आइडिया दिए हैं और काफी सक्रिय रही हैं। यूट्यूब पर मोस्टलीसेन नाम से मशहूर प्राजकता ने कहा कि हमारा इंटरनेट परिवार इस वीडियो का इंतजार कर रहा था। प्राजकता ने लिली के साथ काम करने की खुशी इंस्टाग्राम पर भी जाहिर की। उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि उन्होंने लिली के साथ काम किया है।