व्यापार
लुभावने लुक में पेश हुई निसान की लोकप्रिय माइक्रा कार
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/09/nisaan_57cfe886c0281.jpg)
मुम्बई : कार कम्पनी निसान ने मंगलवार को अपनी हैचबैक कार माइक्रा का नया संस्करण लांच किया. बिना अतिरिक्त शुल्क बढ़े ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की सुविधा वाली इस नई कार की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 5 .99 लाख है.
कम्पनी के एमडी अरुण मल्होत्रा ने बताया कि इस नए एडिशन में इंटीरियर को यूरोपियन आधार पर नया लुक दिया गया है. उम्मीद है यह नई कार भारतीय बाजार में अपनी खास जगह बनाएगी.
कम्पनी के अनुसार इस कार का ऑरेंज कलर बहुत पसन्द किया जा रहा है. बोल्ड लुक के दीवानों को यह कलर ख़ासा पसन्द आ रहा है. टाटा टिएगो में भी यही कलर देखा गया था. ऑरेंज के अलावा यह नई कार पांच अन्य रंगों में भी उपलब्ध होगी