बाराबंकी। जनपद के सफदरगंज पुलिस ने शुक्रवार को एक सर्राफा व्यापारी को घायल करने के बाद लुटकर भाग रहे लुटेरों को पीछा कर थानाध्यक्ष अरूण द्विवेदी ने अपनी टीम के साथ धर दबोचा। गिरफ्तार शातिर लुटेरों पर दो दर्जन से अधिक संगीन अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जिसमं से उन्नाव जनपद के सुनील निषाद निवासी शुक्लागंज थाना गंगाघाट पर 10, धर्मेन्द्र गौतम निवासी शुक्ल गंज पर 09और खालिद पुत्र हनीफ निवासी थाना आसीवन पर 07गंभीर अपराधिक मुकदमं दर्ज है। इन तीनों के ही ऊपर गैंगस्टर भी लग चुका है और इसमें से धर्मेन्द्र गौतम एक अपराधिक मामले में वांछित बताया जा रहा है। सफदरगंज पुलिस टीम ने इनके पास से लूटी गयी पूरी नकदी 44हजार व करीब चार लाख के जेवर बरामद के साथ ही इनके कब्जे से एक लूटी गयी हीरो होंडा मोटरसाइकिल, तीन तमंचे व 11कारतूस बरामद किये हैं। सफदरगंज पुलिस द्वारा किये गए इस सराहनीय कार्य के लिए डीआईजी फैजाबाद द्वारा दस हजार रुपये नकद और एसपी बाराबंकी द्वारा पांच हजार रुपये का नकद पुरस्कार पुलिस टीम को देने की घोषणा की गयी है। शातिर लुटेरों के शिकार बनने से बचे सर्राफा व्यापारी विजय बहादुर ने थानाध्यक्ष सफदरगंज अरुण द्विवेदी को स्वयं अपनी तरफ से दस हजार रूपया नकद प्रोत्साहन राशि भेंट की।