राज्य

माटुंगा के पास ट्रेन हुई बेपटरी, 3 डिब्बे उतरे, कोई हताहत नहीं

मुंबई. मध्य रेल के माटुंगा रेलवे स्टेशन (Matunga Railway Station) के पास ट्रेन के 3 डिब्बे पटरी (Derail) से उतर गए। मिली जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना शुक्रवार की रात 9.45 बजे हुई। बताया गया कि 11005 दादर से पुड्डुचेरी जाने वाली ट्रेन के पीछे के 3 कोच अचानक पटरी से उतर गए। उसी समय पीछे से दादर के प्लेटफॉर्म नंबर 5 से छुटी गडग एक्सप्रेस भी ट्रेन से टकरा गई।

मध्य रेल के सीपीआरओ शिवाजी सुतार ने बताया कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। कुछ यात्रियों के मामूली रूप से घायल होने की खबर है। इस दुर्घटना की वजह से फ़ास्ट ट्रैक पर लोकल एवं लंबी दूरी की गाड़ियों का यातायात बाधित हो गया। मध्य रेल के अधिकारियों ने तत्काल घटना स्थल पर पहुंच कर राहत कार्य शुरू किया। देर रात खबर लिखे जाने तक राहत व बचाव कार्य जारी था।

Related Articles

Back to top button