व्यापार

लोगों के काम करने और सपने देखने का तरीका बदलेगी रिलायंस जियो : मुकेश

दस्तक टाइम्स /एजेंसी
MUKESH_Ambaniनई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी का कहना है कि रिलायंस जियो लोगों के सोचने, काम करने और सपने देखने का तरीका बदल देगी। उल्लेखनीय है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की इकाई रिलायंस जियो मोबाइल टेलीफोन व वायरलेस डेटा सेवा शुरू करने की तैयारी में है। कंपनी की बहुप्रचारित 4जी सेवाएं दिसंबर में शुरू होने वाली हैं।अंबानी ने कंपनी की कार्यकारी समिति की बैठक में अपने आला अफसरों से कहा कि वे नयापन लाएं क्योंकि समूह बी2बी यानी बिजनेस से बिजनेस के बजाय सी2सी यानी ग्राहक से ग्राहक के आेर बदलाव चाहता है। सूत्रों के अनुसार अंबानी ने कहा कि रिलायंस जियो संचार तक सीमित नहीं है बल्कि यह बाजार, रोजगार, कौशल विकास, उत्पाद व सेवाआें के अवसर सृजित करते हुए करोड़ों भारतीयों को सक्षम बनाने से जुड़ा मामला है। ये वे लोग हैं जो अब तक बैंडविड्थ व खराब कवरेज जैसी सीमाआें से बंधे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button