टॉप न्यूज़
लौट जाओ पाकिस्तान वरना भेज देंगे कब्रिस्तान…

नई दिल्ली। उरी आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान को लेकर देश में गुस्सा उबल रहा है। हर कोई बदला लेना चाहता है। भारत के एक मशहूर पत्रकार सैम्यादिपता बैनर्जी ने पाकिस्तानी एक्टर्स के खिलाफ आवाज उठाई है। उन्होंने कहा इनको पाकिस्तान भेज देना चाहिए….
सैम्यादिपता ने पाकिस्तानी एक्टर्स फवाद खान, माहिरा खान, अदनान सानी को ओपन लेटर लिखा है। जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी एक्टर्स के बहिष्कार की बात कही है। पढ़िए और क्या-क्या लिखा है उन्होंने…

डियर फवाद खान,
ये लेटर मैं आपके लिए लिख रहा हूं। क्योंकि आप पाकिस्तान के फेमस एक्टर हो जिन्होंने बॉलीवुड में भी काम किया है। ये लेटर उन सब पाकिस्तानी एक्टर्स के लिए भी है जो बॉलीवुड का हिस्सा रह चुके हैं। इनमें अदनान सामी, राहत फतेह अली खान, माहिरा खान का नाम भी शामिल है। वैसे ये लिस्ट अधूरी है क्योंकि हर साल कई पाकिस्तानी बॉलीवुड का हिस्सा बनने आते हैं।
फवाद मुझे नहीं लगता आप कभी भूल पाएंगे कि हम इंडियन्स ने आपको कितना प्यार दिया है। हमने आप इन दोनों सालों में इतना पैसा दिया है जिसना आप पाकिस्तान में पिछले 10 साल में भी नहीं कमा पाए। हमनें आपको अच्छी फिल्मों में काम करने का मौका दिया है। हमने आप को एक बड़ा स्टार बनाया है। अब आप पाकिस्तान में भी एक मेगा सुपरस्टार बन चुके हैं।
डियर फवाद, मैंने जितना भी अभी लिखा है, वो सब भारत ने आपके लिए किया है। लेकिन आपका देश इससे बिल्कुल उलटा कर रहा है। इसलिए इंडिया को इनका बहिष्कार कर देना चाहिए…।