टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीति

वरिष्ठ कांगे्रसी नेता ने आर्टिकल 370 पर की मोदी सरकार की तारीफ

  • कालिता ने दावा किया कि अब कांग्रेस को तबाह होने से कोई नहीं बचा सकता

नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर में केन्द्र सरकार की तरफ से आर्टिकल 370 को निष्प्रभावी करने की दिशा में सोमवार को कदम उठाते हुए राज्यसभा में इस बात की घोषणा की गई। राज्यसभा में अमित शाह ने इस बात की जानकारी दी कि राष्ट्रपति की मंजूरी के आधार पर आर्टिकल 370 को निष्प्रभावी किया जा रहा है। आर्टिकल 370 पर सरकार के इस फैसले की सीनियर कांग्रेस नेता जनार्दन द्विवेदी ने तारीफ की है। जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि मेरे राजनीतिक गुरू राम मनोहर लोहिया जी हमेशा इस आर्टिकल के खिलाफ थे। देरी के बावजूद एक ऐतिहासिक गलती को आज सुधारा गया है। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेश के रूप में बांटने के सरकार के कदम पर कांग्रेस के रुख का विरोध करते हुए पार्टी के राज्यसभा सदस्य एवं मुख्य सचेतक भुवनेश्वर कालिता ने सोमवार को सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने सदन में घोषणा की कि उन्होंने कालिता का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। कालिता का कहना है कि उन्होंने अनुच्छेद 370 हटाने और जम्मू-कश्मीर को दो केंद्रशासित प्रदेश के तौर पर बांटने के कदम पर कांग्रेस के रुख के विरोध में इस्तीफा दिया है। उन्होंने एक पत्र में कहा कि मुझे पार्टी की ओर से व्हिप जारी करने को कहा गया था लेकिन यह सच है कि देश का मिजाज पूरी तरह बदल चुका है। यह व्हिप देश की जनभावना के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि आज की कांग्रेस की विचारधारा से लगता है कि वह आत्महत्या कर रही है। मैं इसमें कांग्रेस का भागीदार नहीं बनना चाहता हूं। मैं इस व्हिप का पालन नहीं करूंगा और इस्तीफा देता हूं। ।

Related Articles

Back to top button