अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़फीचर्ड

बच्‍चों को स्विमिंग पूल के न‍ियम सीखाने में यूं फंसा रेड क्रॉस

red_cross_27_06_2016एजेंसी/ डेनवेर। बच्‍चों को स्विमिंग पूल के नियमों का पालन करना सीखाने के लिए रेड क्रॉस ने जो पोस्‍टर डिजाइन किया है, उसे नस्‍लवादी करार दिया है। ‘बी कूल, फॉलो द रूल्‍स’ विषय के इस पोस्‍टर को कोलोराडो में दो पूल्‍स पर देखा गया। इसमें बच्‍चों को स्विमिंग पूल में ख्‍ोलता हुआ दिखाया है जिसमें ‘कूल’ और ‘नॉट कूल’ साइन दिखाया है, यानी क्‍या सही है और क्‍या गलत तरीका है।

लेकिन पोस्‍टर में दिखाए गए वे बच्‍चे जिसके सामने ‘नॉट कूल’ साइन लगे हैं, वे अश्‍वेत बच्‍चे हैं। जब लोगों ने इस देखा तो ट्विटर पर संस्‍था से पूछ बैठे कि आखिर वे क्‍या संदेश देना चाहते हैं।

जॉन सॉयेर ने ट्वीट किया ‘हे, रेड क्रॉस, नया पूल पोस्‍ट भेजो, मौजूदा पोस्‍ट आपके नाम के साथ नस्‍लवाद को जोड़ रहा है।’

रेड क्रॉस ने तुरंत ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा’ हमारा ध्‍यान खींचने के लिए धन्‍यवाद। यह हम तुरंत अपनी साइट से हटा रहे हैं और नया मटेरियरल तैयार कर रहे हैं।’

संस्‍था ने अपने वेबसाइट से पोस्‍टर हटा दिया और इसका प्रोडक्‍शन बंद कर दिया।

अस्‍पताल ने एक वक्‍तव्‍य भी जारी किया जिसमें माफी मांगी गई है। उन्‍होंने कहा ‘हम ज्‍यादा उचित सामग्री तैयार कर रहे है जो कि हमारे वर्कफोर्स और समुदाय का ज्‍यादा प्रतिनिधित्‍व करें।’

Related Articles

Back to top button