फीचर्डराष्ट्रीय

वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को सोनिया देंगी रात्रिभोज

sonia-gandhi_Fनई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार 6 मई को पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं और सांसदों को रात्रिभोज पर आमंत्रित किया है। दस जनपथ पर होने वाले इस रात्रिभोज में कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य, पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता और सचिव भी शामिल होंगे। दो माह की छुट्टी से लौटने के बाद पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं से एकसाथ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की यह पहली मुलाकात होगी। संसद सत्र के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी लोकसभा व राज्यसभा के सभी सांसद और वरिष्ठ नेताओं को रात्रिभोज देती रही हैं, लेकिन इस बार वरिष्ठ प्रवक्ता और सचिवों को भी शामिल किया गया है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि यह सामान्य रात्रिभोज है। इसके ज्यादा सियासी मायने नहीं निकालने चाहिए। रात्रिभोज में संसद सत्र को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को विदर्भ और दूसरे प्रदेशों में किसानों की आत्महत्या और इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा मुआवजा नहीं देने का मुद्दा उठा सकते हैं। राहुल गांधी ने गुरुवार को विदर्भ में 14 किलोमीटर की पदयात्रा की और किसानों का दर्द सुनकर उनकी लड़ाई लड़ने का आश्वासन दिया था।

Related Articles

Back to top button