लड़की का फेसबुक हैक कर डाला अश्लील फोटो
एजेंसी/ पटना। मेडिकल की परीक्षा की तैयारी करने वाले गौरव ने एक लड़की का फेसबुक हैक कर उस पर अश्लील फोटो और मैसेज पोस्ट कर दिया। जब लड़की के परिवार वालों ने लड़कों को मैसेज और फोटो डिलीट करने को कहा तो इसके एवज में एक लाख रुपया की रंगदारी मांगी। एसएसपी मनु महाराज का ट्रू कॉलर पर प्रोफाइल बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करने वाले गौरव को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लड़का लड़की के पिता विजय कुमार सिंह ने एसएसपी को लिखित आवेदन दिया कि इन की बच्ची के मोबाइल पर ट्रू कॉलर में एसएसपी पटना का प्रोफाइल बनाकर गंदी-गंदी मैसेज भेज रहा है और मैसेज बंद करने एवं प्रोफाइल डिलीट करने हेतु एक लाख रुपया की मांग की गई है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए सचिवालय थाना में विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसएससी द्वारा सचिवालय थाना को निर्देश दिया गया कि आवेदक द्वारा बताए गए स्थान पर पुलिस सादे लिबाज़ में लगाकर उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाए। थानाध्यक्ष सचिवालय द्वारा आवेदक से पूछताछ के बाद युवक को एक लाख रुपए देने के दिए भिखारी ठाकुर पुल के पास बुलाया गया। इधर पुलिस ने भिखारी ठाकुर पुल के पास अपना जाल बिछाया। इसी बीच एक व्यक्ति वहां पर आकर आवेदक को फोन करने लगा तभी वहां सादे वर्दी में तैनात पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया। पकड़े गए व्यक्ति ने पूछताछ के दौरान अपना नाम गौरव बताया, जो भागलपुर के कृष्णनगर का निवासी है। पकड़े गये गौरव के पास से बरामद मोबाइल से स्पष्ट हुआ कि इसके द्वारा ही ट्रूकॉलर पर एसएसपी पटना का प्रोफाइल बनाकर आवेदक की बच्ची को परेशान किया जाता था। गिरफ्तार गौरव ने उपरोक्त घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।