फीचर्डराष्ट्रीय

नरेंद्र मोदी चाय पर करते थे चर्चा

Namoअहमदाबाद : जिस दुकान पर बैठ नरेंद्र मोदी चाय की चुस्कियां लेते हुए विपक्षियों को पटकनी देने की रणनीति तैयार किया करते थे, उसे सील कर दिया गया है। अहमदाबाद नगर निगम ने इस कदम के पीछे ‘ट्रैफिक और भीड़’ का हवाला दिया है।

पीएम नरेंद्र मोदी की चाय पर चर्चा सील

अहमदाबाद नगर निगम ने ‘ट्रैफिक और भीड़’ को वजह बताते हुए आठ दुकानों को सील कर दिया है। इनमें मोदी एसजी हाइवे के किनारे बनी मशहूर इस्‍कॉन गठिया भी है, जहां 2014 लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान नरेंद्र मोदी चाय पे चर्चा करते थे।

नरेंद्र मोदी ने भाजपा के प्रधानमंत्री उम्‍मीदवार के तौर पर दुकान पर बैठ चाय की चुस्कियां लिया करते थे। नरेंद्र मोदी के ही करण अब वह नमो टी स्‍टाल के नाम से मशहूर हुआ।

इस टी स्‍टाल को भी 5 अगस्‍त को एक अभियान चलाकर ध्‍वस्‍त कर दिया गया। इस बारे में नगर निगम का कहना है कि, कई बार चेतावनी देने के बावजूद इन आठ दुकानों ने पार्किंग के लिए पर्याप्‍त जगह नहीं बनाई, जिससे एसजी हाइवे पर भीड़ बढ़ी और इस कारण दुर्घटनाएं भी हुईं। हालांकि दुकानदारों ने नगर निगम पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि शहर के सबसे पुराने हाई-प्रोफाइल क्‍लब कर्णावती के सदस्‍य सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करते थे, जिस वजह से भीड़ होती थी।

 व्यापारी चेतनभाई पटेल बताते हैं, “नगर निगम के अधिकारी आए और नमो टी स्‍टाल को ध्‍वस्‍त करके चले गए। हमारे सिक्‍योरिटी गार्ड यहां ट्रैफिक संभालते हैं मगर कर्णावती क्‍लब के रईस और प्रभावशली मेहमान उनकी बात नहीं सुनते और हमारी दुकानों के बाहर गाड़ी पार्क करके चले जाते हैं। हमने 1988 के बाद से सभी लैंड रिकॉर्ड्स नगर निगम को सौंपे हैं, फिर भी हमारी दुकानें अब तक सील है।”

इस बारे में पूछे जाने पर न्‍यू वेस्‍ट जोन के डिप्‍टी एस्‍टेट अधिकारी चैतन्‍य शाह ने कहा, ”इस क्षेत्र में दुर्घटनाएं ज्‍यादा होती हैं। 40 फुट की रोड का 70 फीसदी हिस्‍सा आमतौर पर गाड़ियाँ खड़ी रहने की वजह से बंद रहता है। हमने दुकानदारों को उनकी पार्किंग के लिए कई बार चेतावनी दी। वे दुकानें भी गैरकानूनी हैं क्‍योंकि उनके प्‍लान को अप्रूव नहीं किया गया है। अब वे दुकानें अनिश्चित काल के लिए सील कर दी गई हैं।”

Related Articles

Back to top button