वरुण गांधी ने शुरु की प्रधानमंत्री जन-धन योजना
सुल्तानपुर। भाजपा सांसद वरुण गांधी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर में प्रधानमंत्री जन-धन योजना की शुरुआत की। तीन दिन के दौरे पर आज सुल्तानपुर पहुंचे वरुण ने कई अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कुछ विकलांगों को उपकरण भी वितरित किए। कार्यक्रमों के दौरान वरुण गांधी ने कहा कि वह अपने संसदीय क्षेत्र के गरीबों और जरूरतमंदों के लिए काफी कुछ करना चाहते हैं। उनके पास इसके लिए कई योजनाएं हैं। इनपर काम किया जा रहा है। सरकार के सहयोग से इन्हें क्रियान्वित किया जाएगा।वरुण आज पूर्वाह्न 11 बजे लखनऊ से सड़क मार्ग होते हुए सुल्तानपुर पहुंचें। उन्होंने बंधुआकला, जयसिंहपुर और मोतिगरपुर में प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरूआत की और सदर विधानसभा क्षेत्र के बगिया गांव में आयोजित विकलांग कैम्प में ट्राई साइकिल और व्हील चेयर भी दी।मोतिगरपुर में चिकित्सालय की खस्ता हालत के बारे में शिकायत मिलने पर वह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गये। वहां कोई चिकित्सक नहीं मिलने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को वरुण ने फोन पर फटकार लगायी।वरुण शनिवार और रविवार को भी कुछ गांवों में प्रधानमंत्री जन धन योजना का शुभारंभ करेंगे।