मनोरंजन
वरुण धवन का बॉलीवुड एक्टर्स पर बड़ा खुलासा, नकली जिंदगी जीते हैं

वरुण धवन ने अपनी आने वाली फिल्म ‘अक्टूबर’ का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च किया। सुजीत सरकार की इस फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद ऐसा लगता है कि इसकी कहानी एक उलझी हुई लव स्टोरी पर आधारित है। फिल्म में वरुण धवन के अलावा मॉडल बनिता संधू भी नजर आएंगी। इस फिल्म से वह बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। वहीं फिल्म के ट्रेलर लॉन्चिंग के मौके पर वरुण धवन ने इंडस्ट्री के कलाकारों को लेकर बहुत बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कलाकारों की दुनिया को फेक बताया है।

वरुण ने कहा है कि कई बार अभिनेताओं की दुनिया ‘नकली’ लगती है क्योंकि सभी को चमकदार बनाकर कैमरे के सामने एक ऑब्जेक्ट की तरह पेश किया जाता है। वरुण के अनुसार अभिनेताओं के बारे में एक बात है जिसे लोग नहीं जानते हैं कि दुनिया कभी कभी बहुत नकली लगने लगती है।
वरण ने कहा कि कोई दूसरा व्यक्ति आप के लिए कपड़ा लाता है। कोई और आपके बाल ठीक करता है, मेकअप करता है और इसके बाद आपको चमकदार बनाकर एक उत्पाद की तरह कैमरे के सामने पेश किया जाता है। आपको बता दें कि फिल्म ‘अक्टूबर’ के लिए वरुण ने इस कदर मेहनत कर रहे हैं वह कि लगातार 7 दिनों से सोए नहीं थे। जी हां एक इंटरव्यू में वरुण ने बताया था कि फिल्म में अपने किरदार को जीवंत दिखाने के लिए वह पूरे एक हफ्ते नहीं सोये। अगर बहुत मुश्किल हो जाती तो बस एक घंटे के लिए सो जाते थे।
वरुण का कहना है कि सूजीत सरकार के साथ उनकी आने वाली फिल्म ‘अक्टूबर’ में उन्होंने खुद को पर्दे पर अधिक वास्तविक महसूस किया है। ‘अक्टूबर’ में वरुण ने शांत दिखने वाले एक शातिर लड़के का किरदार निभाया है जो होटल प्रबंधन का छात्र है और एक 5 स्टार होटल में ट्रेनिंग ले रहा है। सभी लोगों ने इस फिल्म के लिए दिल्ली के एक होटल में शूटिंग की है। यह फिल्म 13 अप्रैल को रिलीज होगी।