वर्दी पहन बैंकों को चूना लगाने निकला था फर्जी सैनिक
लेकिन यहां उसकी दाल नहीं गली। फर्जी सैनिक ने चैलचौक स्थित एसबीआई और पीएनबी बैंक में पिछले एक सप्ताह से डेरा जमाकर बैंक अधिकारियों को झांसे में लेकर बैंक में गड़बड़झाले करने की फिराक में था। बताया जा रहा है कि आरोपी शिव कुमार चैलचौक के एसबीआई बैंक में दो दिन पहले गया था और बैंक अधिकारियों को यह कह कर झांसे में ले रहा था कि उसके खाते में लोन के 16 लाख जमा हैं।
अपने खाते में 16 लाख रुपये होने की बात कहकर उसके निकालने के लिए दबाव बना रहा था। यह भी पता चला है कि एसबीआई बैंक में जब इस शातिर की नहीं चली तो वह पीएनबी बैंक में घुस गया और वहां कार्यरत बैंक मैनेजर और अन्य स्टाफ से 16 लाख खाते में होने की बात कहकर पैसा निकालने की फिराक में था। जब दोनों राष्ट्रीयकृत बैंकों में नहीं दाल नहीं गली तो वह सेना की वर्दी में मंडी पड्डल मैदान पहुंच गया। जहां उसे संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया था।