वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ‘बाहुबली’ ने कमाए 450 करोड़

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ इंडियन फिल्म ‘बाहुबली'(तमिल) बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड कायम करती जा रही है। 10 जुलाई को रिलीज हुई डायरेक्टर एस. एस. राजामौली की इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अब तक करीब 450 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। यह फिल्म साउथ इंडियन इंडस्ट्री की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।प्रभास, राणा दग्गुबती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया स्टारर ‘बाहुबली’ ने कमाई के मामले में बॉलीवुड फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के अबतक के कलेक्शन (422 करोड़ वर्ल्डवाइड) को भी पछाड़ दिया है।बाहुबली’ से आगे निकली ‘बजरंगी भाईजान’, 12 दिन में कमाए 461 करोड़’) ऐसा नहीं है कि ‘बाहुबली’ से पहले किसी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे न गाड़े हों। वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में अब तक यहां की करीब 15 फिल्में 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो चुकी हैं, लेकिन इनमें से कोई भी ‘बाहुबली’ के आसपास भी नजर नहीं आती।