राज्य
वर्ल्ड कप की टिकटें फ्री में जीतने का मौका, करना होगा ये काम
दस्तक टाइम्स एजेंसी/ सबसे खूबसूरत मैदान धर्मशाला में होने जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप के मैच आप फ्री में भी देख सकते हैं। बस इसके लिए आपको एक छोटा सा काम करना होगा। आइए जानते हैं..
हिमाचल को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए एचपीसीए अंतरराष्ट्रीय टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन से पहले एक खास आयोजन शुरू करने जा रहा है। इसके तहत आपको वर्ल्ड कप के रोमांचक मैचों के टिकट फ्री में जीतने का मौका मिलेगा।
एचपीसीए अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि पढ़ाई भी और सफाई भी के नाम से शुरू किए जा रहे इस अभियान के पहले चरण में करीब 5 हजार बच्चों को शामिल किया जाएगा। इन बच्चों को स्कूल के मुखिया नामित करेंगे।
इस अभियान की शुरुआत राज्यपाल आचार्य देवव्रत मार्च के पहले सप्ताह में करेंगे। स्वच्छता अभियान मार्च 2017 तक जारी रहेगा। इस अभियान में शामिल होने वाले बच्चों को टी 20 वर्ल्ड कप की एक दिन के लिए मुफ्त टिकट दी जाएंगी। अगर एक दिन वर्ल्ड कप के दो मैच हुए तो नामित बच्चे दोनों मैच मुफ्त देख सकेंगे। इस अभियान में स्कूलों के अलावा युवा और महिला मंडलों को भी शामिल किया जाएगा।
अभियान के तहत स्कूली बच्चों, महिला मंडल सदस्यों और एनजीओ सदस्यों को अपने अपने क्षेत्रों को स्वच्छ करने का उत्तरदायित्व सौंपा जाएगा। पहले चरण में शामिल किए जा रहे पांच हजार स्वयंसेवियों में 500 स्कूली बच्चों को कैप्टन व शामिल होने वाले अन्य लोगों में 500 को कोच का दर्जा दिया जाएगा। अगर मीडिया के लोग भी इस में शामिल होते हैं तो उन्हें स्वच्छता एंबेसडर का दर्जा दिया जाएगा।
बीसीसीआई सचिव एवं एचपीसीए अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में वर्ल्ड कप टिकटों की बिक्री मार्च के पहले हफ्ते शुरू होगी। हिमाचल में टिकटों की बिक्री की लांचिंग वह मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से करवाना चाहते हैं। मार्च माह के पहले हफ्ते में टिकटों की बिक्री की लांचिंग कार्यक्रम में आने के लिए वह मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से समय मांगने के लिए निवेदन करेंगे।
अब देखना यह है कि मुख्यमंत्री अनुराग के निमंत्रण को स्वीकारते हैं या नहीं। अनुराग ने कहा कि सबसे पहले ऑनलाइन टिकटें विदेशी दर्शकों को मिलेंगी। टी-20 वर्ल्ड कप के मैच देखने के लिए भारतआने वाले विदेशी क्रिकेट प्रेमियों को 10 प्रतिशत ऑनलाइन टिकटें दी जाएंगी।