स्पोर्ट्स

वर्ल्ड कप टी-20 : टीम इंडिया का सिलेक्शन आज

दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ ajinkya-rahane-manish-pandey_650x400_51454595948नई दिल्ली: दिल्ली में शुक्रवार को वर्ल्ड टी-20 और एशिया कप के लिए टीम इंडिया का चयन होने वाला है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद बल्लेबाजी को लेकर टीम और सिलेक्टर्स दोनों की सोच साफ है। हालांकि अंजिक्य रहाणे और मनीष पांडे के बीच रस्साकशी हो सकती है।

टीम इंडिया के बल्लेबाज़ इस वक्त उसकी सबसे बड़ी ताकत हैं। बल्लेबाज़ी क्रम पूरी तरह संतुलित नज़र आ रहा है और हर बल्लेबाज़ अपनी बैटिंग पोजिशन में एक मैच विनर खिलाड़ी है। ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर वनडे में हार ज़रूर हुई, लेकिन बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन शानदार रहा, इसलिए लगता नहीं कि चयनकर्ताओं को उनको चुनने में कोई मुश्किल होनी चाहिए।

ये बल्लेबाज दिखा रहे दम, पांडे-रहाणे में टक्कर

  • सलामी बल्लेबाज़ी में रोहित शर्मा और शिखर धवन इस वक्त खूब रन बटोर रहे हैं
  • विराट कोहली इस फॉर्मेट में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज़ हैं
  • सुरेश रैना, युवराज सिंह और एमएस धोनी से अच्छे फिनिशर इस खेल में मिलना मुश्किल है और उनका चुना जाना तय है
  • इस बीच अजिंक्य रहाणे और मनीष पांडे में से किसी एक को ही टीम इंडिया में जगह मिल पाने की उम्मीद है। पांडे ने सिडनी वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जो शतकीय पारी खेली थी, उससे उनका दावा थोड़ा मजबूत दिख रहा है।

इस बैटिंग ऑर्डर से अन्य टीमें को होगी ईर्ष्या
पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के अनुसार यह एक ऐसा बल्लेबाज़ी ऑर्डर है, जिससे बाकी टीमों को ईर्ष्या हो सकती है। टीम में बाएं और दाएं हाथ के बल्लेबाज़ हैं, जो आक्रामक और संभलकर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। भारतीय टीम लकी है कि एक साथ इतने शानदार बल्लेबाज़ टीम में खेल रहे हैं।

अच्छी बात यह है कि इन तमाम बल्लेबाज़ों को टीम के चयन से पहले जो मौके मिले उन पर ये सोलह आने खरे उतरे हैं और चयनकर्ताओं का काम भी काफी आसान कर दिया है।

ऑलराउंडरों पर एक नजर
वर्ल्ड टी-20 के संभावित बल्लेबाज़ों पर तो हमने नज़र डाल ली। अब ये जानते हैं कि आखिर किन खिलाड़ियों के पास बतौर ऑलराउंडर और गेंदबाज़ टीम में शामिल होने का मौक़ा है और किन-किन जगहों को लेकर मुकाबला कड़ा है।

वर्ल्ड टी-20 के लिए ऑलराउंडर और गेंदबाज़ों में कितने नाम शामिल होंगे, यह इस पर निर्भर करेगा कि भारतीय टीम किस कॉम्बिनेशन के साथ जाएगी। जैसे 7 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज़ या फिर 8 के साथ जाएगी।

संभावित ऑलराउंडर
बात ऑलराउंडर्स की करें तो रवींद्र जडेजा का नाम इसमें तय दिखता है, वहीं हार्दिक पांड्या को लेकर धोनी के दिए गए बयानों से यही लगता है कि वो विश्व टी-20 के लिए 15 खिलाड़ियों में शामिल होने जा रहे हैं।

क्या नेगी को टीम में मिलेगी जगह?
बड़ा सवाल पवन नेगी के नाम को लेकर है, जिन्हें श्रीलंका सीरीज़ के लिए टीम में शामिल किया गया है। क्या वो टीम का हिस्सा होने जा रहे हैं? अगर नहीं तो चयनकर्ताओं को कुछ तीखे सवालों के जवाब देने पड़ सकते हैं कि आखिर उन्हें श्रीलंका सीरीज़ के लिए टीम में क्यों शामिल किया गया।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ के बाद कप्तान धोनी के बयान को सुनें तो उन्होंने यह साफ़ कर दिया था कि टीम में कोई ज्यादा बदलाव नहीं होंगे, हां एक स्पिनर और एक पेसर हालात को देखते हुए शामिल किए जा सकते हैं।

गेंदबाजों में इन पर होगा दांव
गेंदबाज़ी की बात करें तो फिरकी गेंदबाज़ों में अश्विन और हरभजन सिंह का 15 में चुना जाना तय दिखता है। इनके अलावा क्या चयनकर्ता अमित मिश्रा जैसे शानदार परफ़ॉर्मर के बारे में सोचेंगे। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका सीरीज़ के लिए जिस तरह उन्हें नज़रअंदाज़ किया गया है उससे लगता तो नहीं कि उन्हें जगह मिलेगी।

वहीं पेसरों में आशीष नेहरा और जसप्रीत बुमराह का नाम तय है। साथ ही श्रीलंका सीरीज़ के लिए चुनी गई टीम को देखें तो तीसरा नाम भुवनेश्वर कुमार ही होते दिख रहे हैं।

इन खिलाड़ियों को लेकर अपना कॉम्बिनेशन और रणनीति बनाने के लिए कप्तान के पास एशिया कप और श्रीलंका सीरीज़ के दौरान पूरा मौका होगा।

 

Related Articles

Back to top button