State News- राज्यस्पोर्ट्स

टोक्यो में फूटा कोरोना बम, मिले 2848 नए मामले

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक के शुरू हुए पांच दिन बाद जापान की राजधानी टोक्यो में कोरोना के नए 2848 मामले सामने आये है. टोक्यो में जारी आपातकाल अगले महीने तक रहेगा और पैरालंपिक के आगाज से पहले खत्म होगा. ओलंपिक पिछले शुक्रवार को शुरू हुए हैं और विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि ज्यादा तेजी से फैलने वाले वायरस के डेल्टा प्रकार से मामले और बढ़ सकते हैं.

पिछले वर्ष कोरोना शुरू होने के बाद से टोक्यो में कोरोना के कुल मामले दो लाख से ज्यादा हो गए हैं. सरकारी दावों के अनुसार, जापान की 25.5 फीसदी आबादी को टीके का दोनों डोज लग चुकी है.

जापान में सोमवार तक कोरोना के 8,70,445 मामले मिले है और मृतकों की संख्या 15,129 है. सरकार की इसलिए आलोचना हो रही है कि लोगों का मानना है कि देश के स्वास्थ्य पर ओलंपिक को प्राथमिकता दी जा रही है.

Related Articles

Back to top button