नई दिल्ली : आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी मामले में चौतरफा घिरीं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया पर केंद्र सरकार के तेवर कड़े नजर आ रहे हैं। पार्टी वसुंधरा मामले में सभी तथ्यों की बारीकी से पड़ताल कर रही हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार, सरकार व पार्टी की ओर से किए गए बचाव के बावजूद नए तथ्य सामने आने के बाद वसुंधरा से पूरे मामले में नए सिरे से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वसुंधरा मामले पर अपने अलग-अलग स्रोतों से फीडबैक भी ले रहे हैं। सूत्रों ने कहा है कि अगर सामने आए नए तथ्य सही पाए गए तो वसंधरा का बचाव करना मुश्किल होगा। ललित मोदी के हलफनामे में वसुंधरा राजे के दस्तखत वाली खबर का राजस्थान सरकार ने खंडन किया है। राजे के मीडिया सलाहकार ने एक बयान में कहा, ‘कुछ चैनल खबरें चला रहे हैं जो सत्य से काफी परे हैं। कृपया ऐसी खबरें मत चलाइये जो असत्य और आधारहीन हो और जिनका मकसद मुख्यमंत्री को राजनीतिक रूप से नुकसान पहुंचाना एवं उनकी छवि खराब करना है।