राष्ट्रीय

वाघा बॉर्डर पर BSF और पाक रेंजर्स ने खेली फूलों की होली

एजेन्सी/ holi-at-wagah_650x400_51458839134 (1)अटारी: भारत और पाकिस्तान के सीमा सुरक्षा बलों ने अटारी की वाघा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर होली मनाई। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के उप महानिरीक्षक (पंजाब सीमा) सुमेर सिंह ने बताया कि बीएसएफ कर्मियों और पाकिस्तान रेंजर्स ने शून्य रेखा (संयुक्त जांच चौकी) पर फूलों से होली खेली।

सुमेर सिंह ने कहा कि बीएसएफ के जवान शून्य रेखा पर गए और पाकिस्तान रेंजर्स के जवान उन्हें होली की शुभकामनाएं देने आगे आए।

उन्होंने ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के इतिहास में ‘पहली बार’ है जब दोनों बलों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक-दूसरे के साथ होली खेली और ‘एक नए मिसाल’ की स्थापना की।

दोनों बलों के जवानों ने एक-दूसरे को मिठाइयां भी दीं और एक-दूसरे से हाथ मिलाए।

Related Articles

Back to top button