टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

वायुसेना दिवस : विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने हवा में ‘मिग बाइसन’ से दिखाया अपना हुनर, खूब ब​जी तालियां


नई दिल्ली : वायुसेना की स्थापना की 87वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वीर चक्र से सम्मानित विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने हवा में अपना हुनर दिखाया। अभिनंदन वर्धमान ने मंगलवार को गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से मिग बाइसन एयरक्राफ्ट उड़ाया। उनको सम्मानित भी किया गया।

वायुसेना की स्थापना दिवस पर हिंडन एयरबेस पर एयरफोर्स डे परेड में वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया तथा थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत भी शामिल हुए। इस दौरान तीन मिराज-2000 विमान तथा दो सुखोई-30 एमकेआई विमान ‘एवेन्जर फॉरमेशन’ भी उड़ाए गए।

सभी विमान उन पायलटों ने उड़ाए जो बालाकोट की कार्रवाई में शामिल रहे थे। एयर शो मे अपाचे हेलीकॉप्टर और चिनूक हेलीकॉप्टर ने भी अपनी ताकत दिखाई।

Related Articles

Back to top button