टॉप न्यूज़फीचर्डराजनीति
कमलनाथ ने किसानों की कर्जमाफी पर दी सफाई, कहा- जनता को मुझ पर भरोसा
भोपाल । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शनिवार को कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के आरोप पर सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि सिंधिया सच बोल रहे हैं। हमने कहा था कि पहली किस्त में केवल 50 हजार रुपये तक का ही किसानों का कर्ज माफ हुआ है। उन्होंने कहा, ‘हम पहले चरण में 50 हजार तक का कर्ज माफ किया है। इसके बाद अगले चरण में हम दो लाख तक का कर्ज माफ करेंगे। मेरा मानना है कि जनता अपने नेता पर भरोसा करती है।’
कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ पर किसानों की कर्जमाफी को लेकर आरोप लगाया और कहा कि वादा दो लाख रुपये माफ करने का था लेकिन मात्र 50 हजार रुपये ही माफ किए गए।