फीचर्डराष्ट्रीय

वाराणसी में जापानी पीएम और प्रधानमंत्री मोदी, गंगा आरती में हिस्‍सा लेंगे

pm-narendra-modi-pm-shinzo-abe_650x400_71449918611वाराणसी: सालाना शिखर वार्ता और कई अहम समझौतों पर हस्‍ताक्षर करने के बाद बाद जापानी पीएम शिंज़ो आबे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी वाराणसी पहुंच गए हैं।

थोड़ी देर बाद, करीब पौने छह बजे दोनों पीएम दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती में हिस्सा लेंगे। उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी होंगे। शाम 7 बजे फिर जापानी प्रधानमंत्री आबे होटल ताज जाएंगे, जहां कुछ ख़ास लोगों के साथ उनकी मुलाक़ात और डिनर है। इसके बाद रात 8:55 पर वो वाराणसी से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

पीएम मोदी और शिंज़ो आबे के आगमन को लेकर वाराणसी में ख़ास तैयारियां की गई हैं। गंगा घाटों की सफ़ाई के लिए मुंबई से स्टीमर मंगाए गए। घाटों को ख़ूबसूरती से सजाया गया है। प्रशासन भी चाक-चौबंद है। हर चौक-चौराहों पर पुलिस की नाकेबंदी है। पिछले साल अगस्त में जब पीएम मोदी जापान गए थे तो दोनों देशों के बीच वाराणसी को जापान के शहर क्योतो के तर्ज पर बसाए जाने का समझौता हुआ था।

 

Related Articles

Back to top button