BREAKING NEWSLucknow News लखनऊNational News - राष्ट्रीयPolitical News - राजनीतिState News- राज्यदिल्ली

जानिए अटल बिहारी वाजपेयी के, वर्तमान में कितनी संपत्ति

नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री, अटल बिहारी वाजपेयी ने पत्रकार “करण थापर” को दिए एक इंटरव्यू के दौरान बताया था, कि साल 1987 के दौरान वो किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे| उनके पास अमेरिका जाकर इलाज कराने लायक पैसे नहीं थे| तत्कालीन पीएम राजीव गांधी ने तब उनकी मदद की थी, और उन्होंने इसके लिए उसका सार्वजनिक रूप से आभार भी जताया था| एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक निधन के वक्त उनकी संपत्ति 14.05 करोड़ थी, हालांकि 2004 को दायर एक हलफनामे के मुताबिक उस वक़्त उनके पास 58 लाख रुपए के आस-पास संपत्ति मौजूद थी|

वाजपेयी ने साल 2004 में लखनऊ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था| इसी दौरान उन्होंने संपत्ति से जुड़ा जो हलफनामा चुनाव आयोग को दिया था, उनके मुताबिक उनके पास 58 लाख रुपए कीमत की चल-अचल संपत्ति मौजूद थी| इस हलफनामे में मुताबिक स्टेट बैंक के उनके दो अकाउंट्स में 20,000 और 3,82,886.42 रुपए मौजूद थे| इसी बैंक के एक और अकाउंट में उनके 25,75,562.50 रुपए मौजूद थे| जबकि उनके पास 1,20,782 कीमत के 2,400 युनिट बांड्स भी थे | जो 1991 और 1993 की नेशनल सेविंग स्कीम के तहत जारी किए गए थे| अटल के पास 22 लाख रुपए की कीमत का एक फ़्लैट दिल्ली के ईस्ट ऑफ़ कैलाश में था| ग्वालियर में मौजूद उनके पैतृक घर की कीमत 6 लाख रुपए के आस-पास आंकी गई थी| शिक्षा के कॉलम में उन्होंने खुद को डीएवी कॉलेज कानुपर से राजनीतिक विज्ञान में एमए बताया था| हालांकि इस बारे में कोई प्रमाणिक जानकारी फिलहाल मौजूद नहीं है| लेकिन एक वेबसाइट के दावे को माना जाए, तो निधन के वक्त उनके पास कुल 14.05 करोड़ की चल-अचल संपत्ति मौजूद थी|

Related Articles

Back to top button