फीचर्डराष्ट्रीयलखनऊ

वास्तविक सफलता के लिए कड़ी मेहनत जरूरी

0 (21)लखनऊ  मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि तकनीक के माध्यम से भ्रष्टाचार पर काबू पाया जा सकता है। प्रदेश सरकार ने बिना किसी भ्रष्टाचार के आरोप के लैपटॉप वितरण करके दिखलाया है। पिछली सरकार में जिस स्वास्थ्य विभाग की चर्चा भ्रष्टाचार की वजह से होती थीए आज उसी विभाग की योजनाओं व कार्यक्रमों की सराहना की जाती है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि गलत तरीके अपनाकर आगे तो बढ़ा जा सकता है लेकिन वास्तविक सफलता नहीं पायी जा सकती है। नकल से परीक्षा तो पास की जा सकती है लेकिन आईएएस नहीं बना जा सकता। मुख्यमंत्री आज यहां इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित मेधावी छात्र.छात्राओं के सम्मान समारोह में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले 1321 छात्र.छात्राओं को प्रमाण पत्र मेडल व लैपटॉप देकर सम्मानित किया। इनमें से 621 विद्यार्थी हाईस्कूल की परीक्षा में व शेष इण्टरमीडिएट की परीक्षा में उच्चतम अंक लाने वाले थे। श्री यादव ने कहा कि नेताजी एवं स्व0 जनेश्वर मिश्र ने हमेशा कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए सपना जरूर देखना चाहिए। बड़े सपने पूरे करने के लिए बड़े संकल्प व बड़ी मेहनत की भी जरूरत होती है। जितना बड़ा सपना होता है उससे ज्यादा मेहनत उसे सच करने के लिए करनी पड़ती है। 

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अहमद हसन ने  कहा कि लैपटॉप वितरण से एक नई रोशनी आ रही है। प्रदेश इससे 50 साल आगे बढ़ गया है। राज्य के विकास की दिशा में प्रदेश सरकार का यह एक बेहतरीन काम है। इस अवसर पर राज्य सरकार के मंत्री श्री राजेन्द्र चौधरीए बलराम यादवए अवधेश प्रसादए मनोज कुमार पाण्डेयए शिव कुमार बेरियाए ओम प्रकाश सिंहए नारद रायए राममूर्ति वर्माए योगेश प्रताप सिंहए विजय बहादुर पाल एवं विनोद कुमार उर्फ पण्डित सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणए मुख्य सचिव आलोक रंजनए प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगलए सूचना निदेशक डॉ0 रुपेश कुमारए शिक्षकगणए उपस्थित थे। माध्यमिक शिक्षा मंत्री श्री महबूब अली ने कहा कि प्रदेश में जब भी समाजवादी सरकार बनी हैए शिक्षा के क्षेत्र में ठोस काम हुआ है। समाजवादी सरकार ने ही कन्या विद्या धन योजनाए पढ़े बेटियां बढ़े बेटियां योजनाए हमारी बेटी उसका कल योजना व लैपटॉप वितरण जैसी शिक्षा को प्रोत्साहित करने वाली योजनाएं संचालित कीं। इसी कड़ी में मेधावी छात्रों का उत्साह बढ़ाने के लिए आज लैपटॉप वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के जो भी बच्चे पढ़ना चाहते हैंए राज्य सरकार उन्हें पूरी सुविधा उपलब्ध कराएगी।

 

Related Articles

Back to top button