उत्तराखंडराज्य

वाहन चेकिंग में एंबुलेंस रोकी तो अंदर का नजारा देख फटी रह गई पुलिस की आंखें

देहरादून में जब पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक एंबुलेंस को रोका तो अंदर का नजारा देख उनकी आंखें फटी रह गई। पुलिस की वाहिनी सीपीयू (सिटी पेट्रोल यूनिट) ने एंबुलेंस से शराब की खेप बरामद की। वाहन चेकिंग के दौरान एंबुलेंस से 19 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुए। इसके साथ ही पुलिस ने दो लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है। जिनको आज कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा। 

ये भी पढ़ें: आसाराम मामले पर सुनवाई तेज करे गुजरात न्यायालय : सर्वोच्च न्यायालय

ओरियंट चौक के पास सीपीयू के जवान कर रहे थे चेकिंग

बुधवार शाम ओरियंट चौक के पास सीपीयू के जवान एसआई भरत सिंह चौधरी, कांस्टेबल अनुराग कश्यप, कांस्टेबल मुकेश बंगवाल और कांस्टेबल पंकज वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक एंबुलेंस यूपी 23 टी 5028 वहां से होकर राजपुर रोड की ओर जा रही थी। एंबुलेंस चालक चौक पर रुक कर किसी से कुछ पूछ रहा था। इस दौरान सीपीयू की नजर एंबुलेंस पर पड़ी।

हरियाणा शराब की तस्करी

सीपीयू को शक हुआ तो एंबुलेंस की तलाशी शुरू कर दी। इस दौरान हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब की 19 बोलतें बरामद हुईं। पुलिस ने चालक और उसमें बैठे एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार प्रवीण निवासी कानूंदा हरियाणा और राजेंद्र निवासी खरदोदा हरियाणा शराब की तस्करी कर रहे थे। जांच के दौरान पता चला कि एंबुलेंस सिविल अस्पताल सोनीपत की है। इन तस्करों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
 
 

Related Articles

Back to top button