विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में तमिलनाडु 252 रन पर ढेर, क्या कर्नाटक बन पायेगी चैंपियन?
नई दिल्ली । Karnataka vs Tamil Nadu Vijay Hazare Trophy 2019 Final: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में तमिलनाडु की टीम ने कर्नाटक के टीम के सामने 253 रन का लक्ष्य रखा है। तमिलनाडु की ओर से अभिनव मुकुंद ने 85 और बाबा अपराजित ने 66 रन की पारी खेलकर टीम को संकट से उबार कर एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
50 ओवर भी नहीं खेल पाई तमिलनाडु की टीम
दाएं हाथ के बल्लेबाज मनीष पांडे की कप्तानी वाली कर्नाटक की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली टीम तमिलनाडु 49.5 ओवर में ढेर हो गई। तमिलनाडु की टीम ने सभी विकेट खोकर 252 रन बनाए। तमिलनाडु के लिए सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद ने 85 रन, बाबा अपराजित ने 66, विजय शंकर ने 38 और शाहरुख खान ने 27- रन की पारी खेली।
मिथुन ने ली हैट्रिक
कर्नाटक की ओर से तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन ने शानदार गेंदबाजी की। अपने कोटे के सभी ओवर डालते हुए मिथुन ने 34 रन दिए और 5 विकेट अपने नाम किए। अभिमन्यु मिथुन ने आखिरी के ओवर में हैट्रिक भी अपने नाम की।मिथुन के अलावा वी कौशिक ने 2 विकेट चटकाए। वहीं, कृष्णप्पा गौतम और प्रतीक जैन को एक-एक विकेट मिला। मिथुन कर्नाटक की टीम के लिए घरेलू क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।
ये था सेमीफाइनल का नतीजा
बेंगुलरु में ही कर्नाटक और छत्तीसगढ़ की टीम के बीच पहला सेमीफाइनल हुआ जबकि दूसरा सेमीफाइनल तमिलनाडु और गुजरात की टीम के बीच खेला गया। पहले सेमीफाइनल में केएल राहुल की शानदार पारी के दम पर कर्नाटक की टीम ने बाजी मारी, जबकि दूसरे सेमीफाइनल बहुत की रोमांचक हुआ, जिसमें दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली तमिलनाडु की टीम ने जीत हासिल और फाइनल का टिकट प्राप्त किया था।