उत्तर प्रदेशराजनीति

विधानसभा का विंटर सेशन शुरू, हंगामे के बीच CM ने पेश किया 1683 करोड़ का अनुपूरक बजट

untitled-1_1482316440लखनऊ.यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र बुधवार से शुरू हुआ। विपक्ष के जोरदार हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही 12.20 तक स्‍थगित कर दी गई। इसके बाद एक बार फिर सदन की कार्यवाही शुरू हुई, जहां सीएम ने अनुपूरक बजट व अंतरिम बजट सदन के सामने रखा।
सीएम ने सदन में रखा अनुपूरक व अंतरिम बजट
– सीएम अखिलेश यादव ने दोबारा कार्यवाही शुरू होने पर 1683 करोड़ का अनुपूरक बजट और 1 लाख 34 हज़ार 845 करोड़ का अंतरिम बजट सदन के सामने रखा।
– सदन में अंतरिम बजट अप्रैल 2017 से अगस्त 2017 तक के लिए रखा।
विपक्ष ने उठाया कानून व्‍यवस्‍था का मुददा
– सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीएसपी के नेता सदन गयाचरण दिनकर ने कानून व्‍यवस्‍था को लेकर सरकार पर हमला बोला।
– गयाचरण ने कहा- उत्तर प्रदेश में कानून का राज पूरी तरह से खत्म हो चुका है। यूपी में महिलाओं पर होने वाली घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है और सरकार इसको लेकर कुछ नहीं कर रही।
– साथ ही बसपा नेता नसीमुद्दीन ने कहा कि सरकार कानून व्‍यवस्‍था के मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार नहीं है।
– यह दिखाता है कि ये सरकार अपनी कमियों का सामना नहीं कर सकती।
आजम के बुलंदशहर गैंगरेप पर दिए बयान पर हंगामा
– वहीं, विधानसभा के दोनों ही सदनों में बीजेपी के विधायकों ने आजम खां के बुलंदशहर गैंगरेप बयान पर हंगामा किया।
– भाजपा विधान मंडल दल के नेता सुरेश खन्ना ने कहा- आजम को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं।
पूर्व सीएम रामनरेश यादव को दी गई श्रद्धांजलि
– सदन में पूर्व सीएम रामनरेश यादव को श्रद्धांजलि दी गई।
– सीएम अखिलेश ने कहा- रामनरेश के कदका नेता आज होना मुश्किल।
 

Related Articles

Back to top button