राजनीति
विधानसभा चुनावों में अन्य प्रकार की शिकायतों के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी

विधानसभा चुनावों में राजनीतिक पाॢटयों समेत अन्य प्रकार की शिकायतों को दर्ज करवाने के लिए जिला पुलिस ने व्हाट्सएप नंबर जारी कर दिया है। इसके बाद अब शिकायत करने वाला व्यक्ति पुलिस को व्हाट्सएप पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकेगा।
जिला पुलिस प्रमुख मुखविंद्र सिंह भुल्लर ने बताया कि विस चुनावों के मद्देनजर पुलिस ने सिस्टम को हाईटैक करते हुए पब्लिक द्वारा चुनाव से संबंधित शिकायतें, वीडियो क्लिप्स या कोई सूचना देने के लिए व्हाट्सएप नंबर 97800-27749 जारी किया गया है।