अजब-गजबउत्तर प्रदेशफीचर्डराजनीति

मंत्री सुरेश राणा ने दलित के घर खाया बाहर का खाना

अलीगढ़ : जिले के खैर गांव में यूपी सरकार के गन्ना विकास व जिला प्रभारी मंत्री सुरेश राणा के रात्रि प्रवास के दौरान दलित परिवार के साथ खाना खाना था। लेकिन वहां उन्होंने हलवाइयों द्वारा बना पालक पनीर, मखनी दाल, छोला, बेहतरीन रायता, तंदूर, कॉफी, रसगुल्ला और मिनरल वाटर का लुफ्त उठाया और सुरेश राणा फिर विवादों में आ गए।
अलीगढ़ की तहसील खैर इलाके के गांव लोहागढ़ में आयुष्मान भारत दिवस के अवसर पर राज्य मंत्री सुरेश राणा का रात्रि प्रवास के बाद लोगों से रूबरू हुए। वहीँ गन्ना विकास व जिला प्रभारी मंत्री सुरेश राणा को दलित रजनीश के घर रात्रि प्रवास करना था। रजनीश के अनुसार मंत्री राणा के आने के बारे में उन्हें नहीं पता था और सब कुछ पहले से तय था। उन्होंने बताया बाहर से खाना मिनरल वॉटर की बोतलें मंगाई गईं। सब कुछ केवल औपचारिकता थी और यह दिखाए जाने की कोशिश थी कि मंत्री एक दलित के घर ठहरे हुए हैं। गांव में मंत्री को होटल की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। प्रशासनिक अधिकारी राज्यमंत्री को सुविधा उपलब्ध करने में व्यस्त रहे। वहीं ग्रामीण अपनी शिकायत के लिए इंतजार करते रहे। जहां एक ओर देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के गावों में जाकर अपने मंत्री सांसद और विधायक को रात्रि प्रवास कर जनता का भरोसा जीतने की एक कोशिश कर रहे हैं। वहीं, उनके मंत्री सांसद और विधायक अपने वीवीआईपी कल्चर को शायद ही छोड़ पा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button