![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/11/bjp-1.jpg)
उत्तर प्रदेशफीचर्ड
विधानसभा चुनाव में मिशन 265 प्लस के लिए आज से बीजेपी की परिवर्तन यात्रा शुरू
नई दिल्ली(5 नवंबर): उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिशन 265 प्लस के लिए आज से बीजेपी की परिवर्तन यात्रा शुरू हो रही है। सहारनपुर में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
– मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले 6 महीने में बीजेपी ऐसी 4 यात्राएं करेगी। बीजेपी की परिवर्तन रथ यात्रा के चेहरे राजनाथ सिंह, कलराज मिश्र, उमा भारती और केशव प्रसाद मौर्य होंगे।
– परिवर्तन रथ पर पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा सिर्फ चार नेताओं की तस्वीर ही नजर आएगी। माना जा रहा है कि इन चार नेताओं, जो की अलग-अलग वर्ग से आते हैं, इनको आगे करके बीजेपी यूपी के वोटरों में संदेश देने की कोशिश करेगी।