![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/06/air-india-tyre-burts.jpg)
श्रीनगर : एयर इंडिया के विमान से यात्रा कर रहे 167 यात्री आज उस समय बाल-बाल बच गए जब श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते वक्त विमान का टायर फट गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया के विमान ने जम्मू से श्रीनगर के लिए उड़ान भरी थी। श्रीनगर हवाई अड्डे में उतरने के दौरान विमान का टायर अचानक फट गया। पायलट की सूझबूझ से एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई और चालक दल के सभी सदस्य व विमान यात्री बच गए। उन्होंने बताया कि इस घटना के कारण श्रीनगर से अन्य विमानों की उड़ान में देरी हुई है।