स्पोर्ट्स
विराट कोहली को सताया डर, बोले- अगर इतनी आलोचना होगी तो उस खिलाड़ी को…
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/01/dd91dd183526c61366b05b0284fe21db.jpg)
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की आलोचना होने से हैरान हैं। कोहली ने कहा, ‘मुझे हैरानी है कि स्टार्क की इतनी ज्यादा आलोचना हो रही है। उनकी शैली अच्छी है और उनकी मानसिकता भी एकदम सही है।’
![विराट कोहली को सताया डर, बोले- अगर इतनी आलोचना होगी तो उस खिलाड़ी को...](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/01/dd91dd183526c61366b05b0284fe21db.jpg)
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने पिछले साल के प्रदर्शन के आधार पर स्टार्क की जमकर आलोचना की है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने टीम इंडिया के खिलाफ हाल ही में संपन्न चार मैचों की टेस्ट सीरीज में केवल 13 विकेट चटकाए। इस दौरान उनकी औसत 34.53 की रही।
स्टार्क को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पैन के रूप में भी समर्थक मिला। उन्होंने कहा, ‘जब स्टार्क अपनी लय में होते हैं तो सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं। जब वह अपनी लय में नहीं हैं तो ऐसा नहीं कि वह प्रयास करना छोड़ देते हो। इसलिए उनकी आलोचना सही नहीं है। मिचेल स्टार्क अपनी लय में लौटने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं।’
पैन ने आगे कहा, ‘स्टार्क के विश्वास में थोड़ी गिरावट हुई है। मुझे लगता है कि लोग ऐसा समझते हैं कि वह अपने सर्वश्रेष्ठ में लौटने के लिए मेहनत नहीं कर रहे हैं। मुझे पता है कि वह सबसे बड़े स्तर पर खेल रहे हैं और इसलिए उनसे काफी उम्मीदें हैं। मगर हर बार यह काम नहीं करता है। यह टेस्ट क्रिकेट है। उन्होंने कुछ बेहतरीन बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी की। वह इसमें सुधार कर रहे हैं और जल्द ही दमदार वापसी कराएंगे।’