स्पोर्ट्स

विराट कोहली ने की ब्रैडमैन की बराबरी, तोड़ा MS धोनी का रिकॉर्ड

भारतीय रन मशीन बन चुके टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने एक साल में तीन दोहरे शतक ठोककर महानतम बल्लेबाज आस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। साथ ही कप्तान के रूप में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने का महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 

virat-kohli-1विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे चौथे टेस्ट के चौथे दिन रविवार को 235 रन की अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली जो एक भारतीय कप्तान की सर्वोच्च पारी है। धोनी ने फरवरी 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ 224 रन बनाए थे। अब विराट धोनी से आगे निकल गए हैं। कप्तान के रूप में अगली तीन श्रेष्ठ पारियां सचिन तेंदुलकर, विराट और सुनील गावस्कर के नाम हैं। 

सचिन ने अक्टूबर 1999 में 217 रन, विराट ने अक्टूबर 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 211 रन और गावस्कर ने दिसंबर 1978 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 205 रन बनाए थे। टेस्ट इतिहास में आस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक साल में चार दोहरे शतक बनाए हैं।

क्लार्क ने यह कारनामा 2012 में किया था। एक साल में तीन दोहरे शतक बनाने का कीर्तिमान ब्रैडमैन, ऑस्ट्रेलिया के ही रिकी पोटिंग और न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम के नाम है। ब्रैडमैन ने 1930 में पोटिंग ने 2003 में और मैकुलम ने 2014 में तीन-तीन दोहरे शतक बनाए थे। अब विराट ब्रैडमैन,पोटिंग और मैकुलम के एलीट क्लब में शामिल हो गए हैं। ब्रैडमैन और मैकुलम ने तो अपने कीर्तिमान में एक-एक तिहरा शतक भी जमाया था।

विराट ने 340 गेंदों पर 25 चौकों और एक छक्के की मदद से 235 रन की अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। इससे पहले उन्होंने वेस्टइंडीज में 200 रन और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 211 रन बनाए थे। रन मशीन विराट पहले ऐसे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने एक साल में तीन दोहरे शतक लगाए हैं। विराट ने इसके साथ ही 2016 में 1200 रन भी पूरे कर लिए। मौजूदा सीरीज में विराट के रनों की संख्या 640 पहुुंच चुकी है।

विराट ने इस सीरीज में अपने 500 रन पूरे करने के साथ ही कप्तान के रूप में एक सीरीज में 500 या उससे ज्यादा रन बनाने के सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी। गावस्कर ने कप्तान के रूप में 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 732 रन और 1981-82 में इंग्लैंड के खिलाफ 500 रन बनाए थे। 

Related Articles

Back to top button