स्पोर्ट्स
विराट कोहली ने जड़ा करियर का 39वां शतक, तोड़े ये पांच रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 112 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 104 की लाजवाब शतकीय पारी खेली।
विराट कोहली को रिचर्डसन ने मैक्सवेल के हाथों कैच आउट करवाया। वहीं, विराट कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में अपना 39वां शतक पूरा करते हुए कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम किए।

विराट कोहली विदेश में शतक जड़ने के मामले में पूर्व श्रीलंकाई कप्तान सनथ जयसूर्या से आगे निकल गए हैं। कोहली ने अब तक 22 शतक विदेशी मैदानों पर बनाए हैं। इस मामले में सचिन तेंदुलकर (29) सबसे आगे हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में यह कोहली का 64वां शतक है। इसके साथ ही उन्होंने श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी कुमार संगकारा (63) को पीछे छोड़ दिया है। इस मामले में सचिन (100) और रिकी पोंटिंग (71) कोहली से आगे हैं।
15 जनवरी की तारीख पिछले तीन सालों से कोहली के लिए लकी रही है। इस तारीख को उन्होंने साल 2017 (वनडे), 2018 (टेस्ट) और 2019 (वनडे) में लगातार शतक लगाए हैं। इससे पहले कोई भी बल्लेबाज लगातार तीन वर्षों तक एक ही तारीख को शतक नहीं जड़ पाया था।
विराट कोहली के शतकीय प्रहार के दम पर टीम इंडिया को 32 बार जीत मिल चुकी है। इस मामले में पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (33) अब उनसे सिर्फ एक कदम दूर रह गए हैं।