स्पोर्ट्स

विराट कोहली ने लॉर्ड्स के मैदान पर अभी तक नहीं जड़ सके एक फिफ्टी

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच ट्रेंट ब्रिज में खेला गया पहला टेस्ट मैच बारिश के चलते ड्रॉ रहा था। अब बारी है सीरीज के दूसरे टेस्ट में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर असली इम्तिहान की। टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी चिंता इस समय कप्तान विराट कोहली की फॉर्म है। पहले टेस्ट में भी विराट का बल्ला खामोश रहा था और जेम्स एंडरसन ने उनको पहली ही गेंद पर पवेलियन भेज दिया था। 2018 दौरे पर अंग्रेजों की सरजमीं पर 5 शतक ठोकने वाले कोहली नवंबर 2019 के बाद से सेंचुरी नहीं जड़ सके हैं। तमाम भारतीय फैन्स यह उम्मीद लगाए बैठे है कि कप्तान लॉर्ड्स में अपने शतक के सूखे को खत्म करेंगे। हालांकि, आउट ऑफ फॉर्म चल रहे विराट लॉर्ड्स में एक-एक रन के लिए संघर्ष करते हैं और इस मैदान पर अबतक टेस्ट में एक फिफ्टी तक नहीं जड़ सके हैं।

विराट कोहली ने लॉर्ड्स के मैदान पर अबतक चार इनिंग खेली है, जिसमें उनके बल्ले से 16.25 की मामूली औसत से सिर्फ 65 रन बनाए हैं। इस दौरान भारतीय कप्तान एक अर्धशतक तक नहीं लगा सके हैं। क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स पर इस बार हालांकि विराट के पास अपना रिकॉर्ड सुधारने का शानदार मौका होगा। दरअसल, इंग्लिश टीम अपने अहम तेज गेंदबाजों की चोटों से परेशान है। स्टुअर्ट ब्रॉड पहले ही टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं और जेम्स एंडरसन का भी लॉर्ड्स में खेलना तय नहीं है। ऐसे में अगर इंग्लैंड इन दोनों प्रमुख फास्ट बॉलर के बिना उतरता है तो कोहली के पास अपना रिकॉर्ड सुधारना का बेहतरीन मौका होगा।

Related Articles

Back to top button