स्पोर्ट्स

वनडे से खत्म हो चुका है इन खिलाड़ियों का करियर, नंबर 1 को तो मजबूरी में लेना पड़ेगा संन्यास…

वैसे तो खेल की दुनिया में कई ऐसे दिग्‍गज खिलाड़ी हुये है जो अपने बे‍हतरीन अभिनय के दम पर ऐसे ऐसे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये जिसे किसी खिलाड़ी के लिये तोड़ पाना एक सपने के समान है, पर आज हम 4 ऐसे दिग्‍गज खिलाडि़यों की बात करने वाले है जिनका वनडे करियर लगभग खत्‍म हो चुका है, पहले नम्‍बर वाले को तो मजबूरी में लेना पड़ सकता है सन्‍यास नाम जानकर आप भी हैरानी में पड़ जायेगें। जिन चार खिलाडि़यों की आज हम बात कर रहे है वो कुछ इस प्रकार से है…

पहला : भारतीय क्रिकेट टीम के जादुई स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन वनडे और टी-20 में इन्हें मौका नहीं मिल पा रहा है। कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और रविंद्र जडेजा जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ियों के टीम में रहते हुए रविचंद्रन अश्विन को लंबे समय तक जगह मिल पाना मुश्किल है।

दूसरा : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने अपना आखिरी वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ सिडनी में साल 2016 में खेला था। भारतीय क्रिकेट टीम में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में इशांत शर्मा को टीम में जगह मिल पाना मुश्किल ही लग रहा है। इशांत शर्मा ने अभी तक 80 वनडे मैचों में कुल 115 विकेट हासिल किए हैं।

तीसरा : भारतीय क्रिकेट टीम के सिक्सर किंग कहे जाने वाले खिलाड़ी युवराज सिंह टीम इंडिया में वापसी करने को बेताब हैं। लेकिन टीम इंडिया में अब शायद ही उनको जगह मिल पाए। युवराज सिंह ने वनडे करियर में अभी तक कुल 304 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 8701 रन बनाए हैं। भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या और केदार जाधव जैसे ऑल राउंडर खिलाड़ियों की वजह से उनकी टीम में वापसी होना बेहद मुश्किल है। अब मजबूरी में युवराज सिंह को संन्यास लेना पड़ सकता है।

चौथा : भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज सुरेश रैना काफी लंबे समय से टीम इंडिया से दूर हैं। कुछ मैचों में जरूर उनकी वापसी हुई है। लेकिन अब शायद ही सुरेश रैना फिर से टीम अपनी जगह बना पाएं।

Related Articles

Back to top button