स्पोर्ट्स

धीमे ओवर रेट के लिये विराट को किया गया दंडित, 12 लाख जुर्माना

मोहाली : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान विराट कोहली पर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल मैच में धीमे ओवर रेट के लिये 12 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है। बेंगलुरू ने पंजाब के खिलाफ शनिवार को मैच में आठ विकेट से जीत दर्ज की थी जो उसकी टूर्नामेंट में पहली जीत भी है। आईपीएल की ओर से जारी आधिकारिक बयान के अनुसार कि बेंगलुरू की टीम को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच के दौरान धीमे ओवर रेट के लिये दोषी पाया गया है और आईपीएल आचार संहिता नियम के अनुसार इसके लिये कप्तान विराट कोहली पर 12 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है। मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा और राजस्थान रायल्स के कप्तान अजिंक्या रहाणे के बाद विराट तीसरे खिलाड़ी हैं जिनकी टीम को धीमे ओवर रेट के लिये दंडित किया गया है। यदि विराट अगले मैचों में भी धीमे ओवर रेट के दोषी पाये जाते हैं तो उनपर अगली बार जुर्माने की राशि बढ़ायी जा सकती है या एक मैच के लिये प्रतिबंधित किया जा सकता है। बेंगलुरू ने आईपीएल में अब तक छह मैच हारे हैं लेकिन पंजाब के खिलाफ उसने 174 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुये आठ विकेट से जीत अपने नाम कर ली जो उसकी पहली जीत भी है।

Related Articles

Back to top button