स्पोर्ट्स
विराट कोहली बोले- मैं अब सीख गया हूं, ऑस्ट्रेलियन से नहीं भिड़ेंगे कभी

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया की पिछले दौरे की तुलना में अब ज्यादा परिपक्व हो गए हैं और उन्हें आगामी टेस्ट सीरीज में आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से किसी तरह से भिड़ने की जरुरत नहीं लगती।
गौरतलब है कि कोहली मैदान पर आक्रामक रवैये के लिए मशहूर हैं और 30 साल का यह खिलाड़ी पिछले दौरे पर आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से छींटाकशी में भिड़ गया था, लेकिन अब भारतीय कप्तान ने कहा कि उन्होंने बीते अनुभवों से सीख ली है और उन्हें पूरी सीरीज के दौरान इस तरह की किसी घटना की उम्मीद नहीं है।
कोहली ने ‘मैक्वारी स्पोर्ट्स रेडियो’ से कहा, ‘मुझे लगता है कि पिछली बार की तुलना में मैं अब ज्यादा आत्मविश्वास से भरा हूं, मुझे किसी को भी कुछ साबित करने की जरुरत नहीं दिखती। इसलिए मुझे प्रतिद्वंद्वी टीम के किसी खिलाड़ी से किसी तरह से भिड़ने की जरुरत नहीं है और मुझे लगता है कि जैसे जैसे आप आगे बढ़ते हो, इस तरह के बदलाव आते रहते हैं।
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। गौरतलब है कि कोहली ने 73 टेस्ट में 54.57 की औसत से 6331 बनाए हैं, जिसमें 24 शतक शामिल हैं।