टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स

फारवर्डो को तालमेल बैठाने की नसीहत, पेनाल्टी कार्नर और गोलकीपिंग पर भी खासा ध्यान

फ्रांस टीम की फोटो

लखनऊ। पहले ग्रुप में अभ्यास फिर अलग-अलग प्रैक्टिस, इस दौरान कोचेज की नसीहत की कि खिलाड़ी अपनी पोजीशन मजबूत बनाकर खेलें। वहीं इस अहम सीरीज के लिए खिलाड़ियों को रणनीतिक रूप से तैयार करने की पूरी कवायद की। भारत और फ्रांस की महिला ए हॉकी टीम के बीच होने वाली सीरीज के आठ फरवरी को होने वाले पहले मुकाबले से पूर्व आज दोनों टीमों ने गोमती नगर स्थित पद्मश्री मोहम्मद शाहिद हॉकी स्टेडियम में जमकर पसीना बहाया।

फ्रांस टीम ने सुबह और शाम को करी प्रैक्टिस

इसमें फ्रांस टीम ने सुबह दस बजे पहुंचने के बाद एक घंटे कड़े अभ्यास के बाद शाम को फिर चार बजे से जमकर प्रैक्टिस की तो दूसरी और भारतीय लड़कियां शाम पांच बजे अपनी तैयारियों की परख करने पहुंची। टीम में शामिल लखनऊ की मुमताज समेत सभी खिलाड़ियों ने करीब दो घंटे तक दूधिया रौशनी में इस हाई वोल्टेज मुकाबले के लिए जमकर मेहनत की।

टेस्ट सीरीज के लिए जुटी भारतीय महिला ए हॉकी टीम 

इस दौरान कोचेज ने ताकीद की कि इस अहम मुकाबले के लिए आपको अपने आपको दिमागी तौर से भी पूरी तरह जीत के लिए तैयार रहकर खेलने को होगा।उन्होंने इस दौरान खिलाड़ियों को उनकी पोजीशन पर रहने की नसीहत के साथ फारवर्डो को आपस में तालमेल बनाने की प्रैक्टिस कराई तो सभी खिलाड़ियों को अलग-अलग भी टिप्स दी।

ताकि दबाव से उबरे भारतीय लड़कियां

फ्रांस टीम की फोटो
फ्रांस टीम की फोटो

कोच ने इसके साथ ही टीम की पेनाल्टी कार्नर स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों को गोलपोस्ट पर कड़ा अभ्यास कराया जिसमें फ्लिक्स, स्लेप शॉट्स, स्कूप और ड्राइव पर खासा ध्यान रहा। वहीं दोनों गोलकीपरों को भी कड़ी मेहनत कराई। कोच की माने तोमैच के दौरान लड़कियां गलती न कर दे, इसलिए उनको हमने आज अभ्यास कराया ताकि मैच में सभी दबाव से मुक्त होकर खेलने उतरें। इस दौरान स्टेडियम में खेल विभाग के अधिकारी तथा हॉकी इंडिया के अलावा यूपी हॉकी संघ के पदाधिकारियों के साथ ही शहर के दर्शक भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

अंग्रेजी कमेंट्रेटर और ट्रांसलेटर भी

वैसे खेल विभाग ने इस मैच के लिए अंग्रेजी कमेंट्रेटर, ट्रांसलेटर और बाउंसर सहित प्रशिक्षित स्टाफ का विशेष इंतजाम किया है। जानकारी के अनुसार गोरखपुर में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।

फ्रांस टीम की फोटो

भारतीय टीमः-सलीमा टेटे (कप्तान), लालरेमसियामी (उपकप्तान), गोलकीपरः बिचू देवी, देवी खारीबाम, खुशबू, डिफेंडरः फिलिसिया टोप्पो, गगनदीप कौर, सलीमा टेटे, प्रियंका, सुमन देवी थोडम, इशिका चौधरी, मिडफील्डरः महिमा चौधरी, प्रभलीन कौर, मारियाना कुजूर, रीत, बलजीत कौर, प्रीति। फारवर्डः लालरेमसियामी, शर्मिला देवी, मुमताज खान, जीवन किशोरी टोप्पो, अजमीना कुजूर, ज्योति।
फ्रांस टीमः-कैरोल थायबुत टेफ्फी, गेल पफोलार्ड, निकोलस, निकोलस जेक्केट, योहान औगर, थियोन प्लूविएर, लॉरेट गैल्डिनी, इनेस लॉरडेयूर, एलीसी लेकास, नोआ रोडे, क्लेलिया डेरू, डेलपिफना गेस्पारी, योहाना एल, मैरी सिमोन, जूली ब्रेट, क्लेमेंटाइन रिडाऊ, मिकाइला लाहला, एलिस लेसगौरगोस, साराह पिर्टाे, ईव वेरजुरा, क्लो बाकर, मैथिल्डे पेट्रीयाक्स, एम्मा पोंटीथियो, अल्बेन गारोट, गुसुज वान बोल्हुईस, एलिस डेमर्स, लूसी एहरमॉन, पेरिन सीलिएर, जूली मार्टिन, हेलेन डेसमेट।

Related Articles

Back to top button