अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़

चीन में बारिश-तूफान का कहर जारी, राजमार्ग ढहने से कम से कम 24 लोगों की मौत

बीजिंग: पिछले छह दिनों में दक्षिणी चीन में भारी बारिश-तूफान का कहर जारी है और नदी किनारे के शहरों में कई लोग मारे गए। दक्षिणी चीन के गुआंगडोंग प्रांत में एक राजमार्ग का एक हिस्सा ढह गया, जिससे कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई। राज्य प्रसारक सीसीटीवी ने बुधवार को यह जानकारी दी।रिपोर्ट में कहा गया है कि इलाके में हाल के दिनों में भारी बारिश हो रही है और बचावकर्मियों ने 30 लोगों को अस्पताल पहुंचाया है। स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि पिछले कुछ दिन से इलाके में भारी बारिश होने के कारण यह हादसा हुआ। राजमार्ग का 17.9 मीटर लंबा बड़ा हिस्सा ढह जाने से बने गहरे गड्ढे में 18 कारें गिर गईं। घटना देर रात करीब दो बजे की है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उन्होंने सड़क का हिस्सा ढहने के तुरंत पहले ही वहां से गुजरते समय तेज आवाज सुनी और अपने पीछे कई मीटर चौड़ा गड्ढा बनते देखा। चीन के स्थानीय मीडिया द्वारा दिखाए गए वीडियो और तस्वीरों में घटनास्थल पर धुंआ और आग दिखाई दे रही है। आग की लपटों में राजमार्ग पट्टी नीचे की तरफ झुक रही है। राजमार्ग से नीचे की ओर जाने वाली ढलान पर ध्वस्त हो चुकी कारों का ढेर भी देखा जा सकता था। सड़क के टूटे हुए हिस्से के साथ ही राजमार्ग के नीचे की जमीन भी धंसी हुई दिखाई दे रही है। सरकारी प्रसारणकर्ता सीसीटीवी के मुताबिक बचावकर्मियों ने 30 लोगों को अस्पताल पहुंचाया।

हॉन्गकॉन्ग से 130 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्वांगझोउ शहर गुआंगडोंगप्रांत की राजधानी है। गुआंगडोंग प्रांत चीन के सबसे बड़े प्रांतों में से एक है। इसे चीन के इंडस्ट्रियल एरिया के रूप में भी जाना जाता है। इस क्षेत्र में कई फैक्ट्रीज है, जो बड़ी मात्रा में चीनी सामानों को एक्सपोर्ट करती है। इससे पहले चीन के ग्वांगझोउ शहर में आए बवंडर के कारण पांच लोगों की मौत हुई व 33 लोग घायल हुए हैं।

चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक तूफान शनिवार ( 27 अप्रैल) दोपहर ग्वांगझोउ शहर से टकराया। इस दौरान यहां 20.6 मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार की अधिकतम हवा दर्ज की गई। तूफान के कारण 141 फैक्ट्रीज की इमारतों को नुकसान पहुंचा है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बचाव दल अभी भी उन 10 लोगों की तलाश कर रहा है जो रविवार से लापता हैं। आधिकारिक शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने कहा कि झाओकिंग शहर में तीन लोगों की मौत हो गई। बता दें कि बीते दो हफ्तो में ग्वांगदोंग प्रांत के हिस्सों में भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिससे बाढ़ जैसे पैदा हालात हो गए हैं। मीझोऊ के कुछ गांवों में अप्रैल में बाढ़ आई और हाल के दिनों में शहर में भारी बारिश हुई है।

Related Articles

Back to top button