विवाहिता को अकेला पाकर बनाया हवस का शिकार
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
एटा: एक विवाहिता से कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किए जाने का एक मामला सामने आया है। विवाहिता का आरोप है कि अदालत के हस्तक्षेप के बाद ही मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज की। पुलिस ने बताया कि कोतवाली निधोलिकलां के तहत पलिया गांव में अक्तूबर में यह घटना उस समय हुई जब विवाहिता अपने घर में अकेली थी। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने शुरू में प्राथमिकी दर्ज नहीं की जिसके बाद उसने अदालत में गुहार लगाई और अदालत के आदेश पर पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई।महिला ने बताया कि जब उसने घटना का विरोध करने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसे जान से मार डालने की धमकी दी। कोतवाली निधोलिकलां के एसएचआे अनूप कुमार भारती ने बताया कि अदालत के आदेश पर अजय पाल और एक अन्य के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।