विश्वकप 2015 के बाद रिटायर हो सकते हैं संगकारा
कोलंबो। श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर कुमार संगकारा आईसीसी विश्वकप 2015 के बाद क्रिकेट के सभी प्ररूपों से रिटायरमेंट लेकर अपने करियर पर विराम लगा सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में 14 फरवरी से 29 मार्च तक होने वाला आईसीसी विश्वकप विकेटकीपर बल्लेबाज संगकारा का आखिरी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंकाई क्रिकेटर करियर पर विराम लगाने के बारे में विचार कर रहे हैं। 37 वर्षीय पूर्व कप्तान संगकारा श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) को भी एक बैठक में अपने इस निर्णय के बारे में जानकारी दे चुके है। हालांकि राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने इस तरह की किसी बैठक से इंकार किया है। लेकिन एसएलसी के सूत्रों की मानें तो संगकारा के प्रबंधक ने क्रिकेटर के इस निर्णय के बारे में बोर्ड और अधिकारियों को जानकारी दे दी है। इतना ही नहीं इस जानकारी को जल्द ही आधिकारिक तौर पर भी सार्वजनिक भी किया जा सकता है। श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच विश्वकप से पहले 26 नवंबर से सात वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। माना जा रहा है कि यह संगकारा की घरेलू जमीन पर भी आखिरी सीरीज होगी। इस महीने भारत के खिलाफ श्रीलंका की सीरीज का हिस्सा रहे संगकारा आखिरी दो मैचों से भी हट गये थे। एजेंसी