स्पोर्ट्स

विश्व कप कमेंटेटर पैनल में गांगुली, मांजरेकर और हर्षा भोगले

दुबई। भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली, पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर और कमेंटेटर हर्षा भोगले को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के लिए अपने 24 सदस्यीय कमेंटेटर पैनल में शामिल किया है। आईसीसी ने विश्व कप के लिए 24 सदस्यीय कमेंटेटर पैनल की शुक्रवार को घोषण की। इस पैनल में विश्व कप कप्तान दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ, इंग्लैंड के नासिर हुसैन, श्रीलंका के कुमार संगकारा, पाकिस्तान के वसीम अकरम, न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम, दक्षिण अफ्रीका के शान पोलक, इंग्लैंड के माइक आथर्टन, भारत के सौरभ गांगुली और ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क शामिल हैं। क्लार्क ने 2015 में अपने कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाया था और वह अपना आईसीसी टीवी कमेंट्री पदार्पण करेंगे। इस पैनल में इयान बिशप, साइमन डूल, माइकल होल्डिंग, मेलेनी जोंस, ईशा गुहा, एलिसन मिशेल, संजय मांजरेकर और हर्षा भोगले जैसे जाने-माने कमेंटेटर भी शामिल किये गए हैं।

Related Articles

Back to top button