लखनऊ। केंद्रीय जलसंसाधन उमा भारती ने कहा कि हर सदी का एक नायक होता है और हर सदी में पूरे विश्व में कोई न कोई परिवर्तन होता है। 20 वीं सदी आजादी की सदी थी। सदी में पूरे विश्व में स्वतंत्रता आन्दोलन चले। महात्मा गांधी विश्व के नायक बन कर उभरे। उन्होंने कहा, ‘हम विश्वास पूर्वक कह सकते हैं कि 21वीं सदी भारत की है और नरेन्द्र मोदी विश्व के नायक बन कर उभरेंगे।’ उमा एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिये मंगलवार को लखनऊ में थी। उमा भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्य प्रणाली की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जो चीज वषरें में नहीं हो पाई थीं वह मोदी ने मात्र तीन महीने में कर दिखाई। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गोमती को ऐसा स्वच्छ बनाना है जैसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साबरमती के तट पर चीन के प्रधानमंत्री का स्वागत किया। उसी तरह राजनाथ सिंह भी विदेशी मेहमानों का स्वागत गोमती के तटों पर करें। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उमा भारती ने कहा कि कांग्रेस का पिछला 10 वर्ष का कार्यकाल हिमयुग था। देश की राजनीति का इससे हिम जो पिघला उससे पहली धारा गंगा की निकली।