विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में पहुंचीं जोशना
नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत की शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी जोशना चिनप्पा विश्व स्क्वॉश चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई है। जोशना ने विश्व की नौ नंबर की खिलाड़ी इंग्लैंड की एलीसन वाटर्स को हराकर पीएसए विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी है।
अब जोशना का अगले दौर में मुकाबला इंग्लैंड की एमिली विटलॉक या फ्रांस की दूसरी वरीयता प्राप्त कैमिली र्सेम से होगा।
जोशना ने 66 मिनट चले मुकाबले में वाटर्स को 11-5, 7-11, 9-11, 11-8, 11-9 से हराया। वाटर्स अब तक जोशना के साथ हुए पांच मुकाबलों में एक बार भी नहीं जीत पाई हैं। जोशना ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहला गेम आसानी से जीत लिया। वाटर्स ने इसके बाद वापसी करते हुए दो गेम जीते। इसके बाद जोशना ने अपने स्ट्रोक्स पर नियंत्रण कर मुकाबले को अपने पक्ष में कर लिया। वहीं जोशन के अलावा भारत के ही सौरव घोषाल को 26 से तीस अप्रैल के बीच मिस्र में होने वाली एशियाई व्यक्तिगत स्क्वॉश प्रतियोगिता में क्रमश पुरुष और महिला वर्ग में दूसरी वरीयता दी गई है। वरीयता सूची में दोनों वर्गो में पहला स्थान हांगकांग के खिलाड़ियों को मिला है।