लखनऊस्पोर्ट्स

लाइफ केयर एकमी देवी क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में 

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच हिमांशु यादव (चार विकेट) की अगुवाई में धारदार गेंदबाजी से लाइफ केयर ने द्वितीय एकमी देवी स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में एनवाईसीसी को 106 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर सोमेश मोहंती (52 रन, 59 गेंद, 6 चौके, एक छक्का), मुकुल शर्मा  (39) और कुलप्रताप (25) की पारियों से निर्धारित 40 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 188 रन बनाए। एनवाईसीसी से आजाद मिश्रा और प्रतीक गुप्ता ने तीन-तीन विकेट चटकाए। जवाब में एनवाईसीसी लक्ष्य का पीछा करते हुुए अनिल अरोरा (24),  और प्रांजल पाण्डेेय (13) की पारियों से 26.1 ओवर में 82 रन ही बना सका। टीम के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके। लाइफ केयर से  हिमांशु यादव ने आठ ओवर में दो मेडन फेंकते हुए 19 रन देकर चार विकेट चटकाए। शुभम मिश्रा और आकाश उपाध्याय को दो-दो विकेट मिले।
एआरआई स्पोर्ट्स ट्रॉफी : अवध क्रिकेट अकादमी विजयी
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच सकल मित्रा (चार विकेट) की गेंदबाजी से अवध क्रिकेट अकादमी ने एआरआई स्पोर्ट्स ट्रॉफी में भारत क्रिकेट क्लब को सात विकेट से हराया।
चौक स्टेडियम पर भारत क्लब ने निर्धारित 40 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.2 ओवर में 92 रन बनाए। आदिल सिद्ïदीकी (25), शुभाशु मिश्रा (19) और आकाश रावत (नाबाद 18) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। अवध अकादमी से सकल मित्रा ने चार जबकि मो.मारुफ ने तीन विकेट चटकाए। जवाब में परमवीर सिंह (30), नितिश सिंह (नाबाद 27) और प्रदीप यादव (25) की पारियों से 10.4 ओवर में तीन विकेट गंवाकर जीत के लिए आवश्यक रनों का लक्ष्य पा लिया।

Related Articles

Back to top button