स्पोर्ट्स

विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप: हरिका का सफर पूर्व चैंपियन ने रोका

भारत की विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप में चुनौती खत्म हो गई है। भारतीय ग्रैंडमास्टर डी हरिका को पूर्व चैंपियन रूस की एलेक्सांड्रा कोस्तेनियुक से टाई-ब्रेक गेम के दूसरे सेट में शिकस्त मिली। हरिका ने तीसरे राउंड के टाई-ब्रेकर तक भारतीय उम्मीदों को जिंदा रखा था। हालांकि, रेपिड टाई-ब्रेक के पहले गेम में हरिका को झटका लगा जहां दोनों खिलाड़ियों के पास 25 मिनट थे।

भारतीय ग्रैंडमास्टर पहले निराश होकर बाहर हुईं, लेकिन उनके पास जोरदार वापसी करने का मौका आया और सफेद मोहरों के साथ उन्होंने स्कोर बराबर कर दिया। मगर 10 मिनट के गेम में हरिका रविवार को काले मोहरों के साथ मुकाबला गंवा बैठीं।

हरिका दूसरा गेम भी हारी। इसके बाद उन्हें सफेद मोहरों से हर हाल में जीत दर्ज करना जरूरी थी। मगर वह बाजी को ड्रॉ करने में कामयाब हुईं। भारतीय ग्रैंडमास्टर्स के बिना यह चैंपियनशिप जारी रहेगी, जिसमें आखिरी तीन राउंड शेष हैं।

Related Articles

Back to top button