स्पोर्ट्स

64वीं राष्ट्रीय रायफल शूटिंगः सेना, हरियाणा और गुजरात के खिलाड़ी रहे आगे

भोपाल। भोपाल में खेली जा रही 64वीं राष्ट्रीय रायफल शूटिंग चैम्पियनशिप-2021 (64th National Rifle Shooting Championship-2021) में शनिवार को 10 मीटर रायफल (10 meter rifle) वर्ग में तीन स्पर्धाओं के क्वालीफिकेशन राउंड (qualification round) खेले गए। इनमें मप्र के खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी शानदार रहा, लेकिन सेना, हरियाणा और गुजरात खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के दम पर आगे रहे।

चैम्पियनशिप का आयोजन खेल और युवा कल्याण विभाग एवं भारतीय राष्ट्रीय रायफल संघ के संयुक्त तत्वावधान में मप्र शूटिंग अकादमी बिसनखेड़ी में 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक किया जा रहा है। प्रतियोगिता में शनिवार को 10 मीटर रायफल मैन में सेना के गोकुल राज आरके 629.20 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। वहीं, हरियाणा के गौरव ढिल्लो 626.10 दूसरे और हरियाणा के ही संजीव राजपूत 623 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। मप्र के याकूब सिद्दीकी 616.80 अंकों के साथ 18वें स्थान पर चल रहे हैं।

वहीं, 10 मीटर रायफल जूनियर मैन में हरियाणा के गौरव ढिल्लो 626.10 अंकों के साथ सबसे आगे हैं। वहीं, हिमाचल प्रदेश के शिवम कुमार 622.90 अंकों के साथ दूसरे और हरियाणा के चिराग गौतम 620.70 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। मप्र के याकूब सिद्दिकी 616.80 अंकों के साथ नौंवें स्थान पर है। मप्र के ही मृत्युंजय सिंह राठौर 613.70 अंकों के साथ 19वें स्थान पर है।

इसी प्रकार, 10 मीटर रायफल यूथ मैन में गज्जर क्रिश जिगनेशभाई 617 अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। वहीं, राजस्थान के वैभव राठौर 616.70 अंकों के साथ दूसरे और उत्तर प्रदेश के सलीम 616.40 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। मप्र के मृत्युंजय सिंह राठौर 613.70 अंकों के साथ आठवें स्थान पर हैं। इसी वर्ग में मप्र के अक्षत राठौर 607.90 अंकों के साथ 20वें स्थान पर हैं।

इसके अलावा प्रतियोगिता में 50 मीटर थ्री पोजिशन महिला और जूनियर महिला इवेंट के क्वालीफिकेशन राउंड भी खेले गए, जिनमें सभी खिलाड़ियों ने अच्छा खेल दिखाया। स्पर्धा के फाइनल मुकाबले 6 दिसंबर को खेले जाएंगे।

Related Articles

Back to top button