उत्तर प्रदेश

विश्व योग दिवस के लिए एनसीसी कैडेटों की भव्य तैयारी

100 बटालियन एनसीसी, उदय प्रताप कालेज, वाराणसी की शानदार पहल
15 जून से उदय प्रताप कालेज में एनसीसी कैडेटों का जमावडा
21 जून को यूपी कालेज, नेशनल इंटर कालेज पिण्डरा तथा जीवन दीप स्कूल में विशाल योग प्रदर्शन
लगभग 3000 हजार एनसीसी कैडेटस तथा जनता की भागीदारी की सम्भावना
वाराणसी। उदय प्रताप कालेज स्थित 100 वी बटालियन एनसीसी की संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण के अन्र्तगत पन्द्रह जून से विद्यालय परिसर में एनसीसी कैडेटों का जमावडा होगा। दस दिवसिय प्रशिक्षण शिविर के अन्र्तगत 21 जून को विश्व योग दिवस के अवसर पर 100 बटालियन की तीन यूनिटों पर एक साथ एनसीसी कैडेटों का विशाल योग प्रदर्शन होगा। बटालियन के समादेश अधिकारी कर्नल बहादुर सिंह की सूचना के अनुसार यह योग प्रर्दशन उदय प्रताप कालेज, जीवनदीप स्कूल तथा नेशनल इंटर कालेज पिण्डरा पर एक साथ आयोजित करने की योजना है जिसमें भारी संख्या में क्षेत्रिय नागरिक भी शामिल होगें। इस योग प्रदर्शन की लगातार तैयारी चल रही है। बेहतर प्रदर्शन के लिए शिविर में अच्छे योग शिक्षक को आमंत्रित किया गया हैं। दस दिवसीय शिविर का समापन 24 जून को होगा।

 

Related Articles

Back to top button